Computer GK in Hindi for Any Competitive Exams Computer MCQ in Hindi GK questions and answers with the exam paper in Hindi quiz exams were part of the whole computer questions एमएस एक्सेस 2010 विंडो के शीर्ष पर दिखाई देता है कम्प्यूटर नेटवर्क पर सुरक्षित संचार के लिए प्रयोग किया जाता है Important Computer notes
Computer GK in Hindi
1.वक्तव्यः- 1 वोलेटाइल स्मृति में बिजली बंद होने के पश्चात् भी डेटा स्थायी रूप् में संग्रहीत रहता है।
वक्तव्यः- 2 सीडी-आर ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण रहता है। उचित विकल्प का चयन करेंः-
(क) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं।
(ख) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं।
(ग) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत हैं।
(घ) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।
2.निम्न में से कौनसा उपकरण है जो कि एक स्थायी पठनीय प्रारूप् में जानकारी प्रदान करता है जिसे हार्ड कॉपी भी कहा जाता है?
(क) मॉनिटर
(ख) कीबोर्ड
(ग) मोडेम
(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. वेब ब्राउजर के बारे में सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करेंः
(क) WWW पर सामग्री (Client) के पता लगाने, निकालने एवं प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर।
(ख) एक क्लाइंट (Client) है जोकि वेब सर्वर से संपर्क तथा जानकारी का अनुरोध करता है।
(ग) दोनों विकल्प A और B सही हैं।
(घ) उपरोक्त में से कोई भी सही नहीे है।
4. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोकॉल HTTP का उपयोग कर कम्प्यूटर नेटवर्क पर सुरक्षित संचार के लिए प्रयोग किया जाता है।
(क) यूसी वेब UC WEB
(ख) HTTPS
(ग) JDBC
(घ) यूआरएल
5. जी-मेल में, निम्नलिखित लेबल आने वाली ईमेल को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता हैः
(क) इनबॉक्स
(ख) सेंड मेल
(ग) ड्राफ्ट
(घ) स्पैम
6. गूगल ड्राइव………………..का एक उदाहरण है।
(क) प्रोटोकॉल
(ख) हार्ड डिस्क
(ग) क्लाउड स्टोरेज
(घ) ऑनलाइन शॉपिंग साइट
7. विंडोज 10……………..पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है जबकि एमएस डॉस………..पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है?
(क) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस, कमांड लाइन इंटरफेस
(ख) सिस्टम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(ग) इनपुट,आउटपुट
(घ) इनमें से कोई नहीं
8. वर्कशीट में एक क्षेत्र से प्रारूपण (Formatting) कॉपी कर अन्य क्षेत्र पर इसे लागू करने के लिए हम निम्न का उपयोग करेंगेः
(क) Home – Copy और Home – Paste कमांड्स (Commands) का उपयोग करेंगे
(ख) Ctrl+C और Ctrl+V विकल्प का उपयोग करेंगे
(ग) एक्सेल में प्रारूपण लागू करने का कोई तरीका उपलबध नहीं है
(घ) होम टैब में उपलब्ध फॉर्मेट पेंटर बटन के द्वारा
9. टॉगल कीज हैः
(क) कैप्स लॉक
(ख) नम लॉक
(ग) स्क्रॅाल लॉक
(घ) उपरोक्त सभी
10. विडोंज 10 में टास्कबार का मूलभूत स्थान कहॉ होता है?
(क) शीर्ष
(ख) दाएॅं
(ग) बाएॅ
(घ) नीचे
11.‘C:\VMOU\RSCIT,\file.bmp’ फाइल पथ (Path) में ‘\’ —————————का प्रतिनिधित्व करते हैं।
(क) उच्च-स्तरीय फोल्डर
(ख) ड्राइव के नाम
(ग) सबफोल्डर
(घ) सेपरेट
12. कौनसे प्रकार का चार्ट माईक्रोसॉफ्ट एक्सेस 2010 में उपलब्ध नहीं है?
(क) डेटा पॉइट्स
(ख) लाइन
(ग) राडार
(घ) बबल
13. एमएस-पावरपॉइंट 2010 में, SmarArt ग्राफिक्स……………….में उपलब्ध हैं।
(क) डिजाइन टैब एनिमेशन
(ख) एनिमेशन
(ग) इन्सर्ट टैब
(घ) ग्राफिक्स टैब
14. …………………………………एक नेटवर्क टोपोलॉजी है, जिसमें प्रत्येक नेटवर्क होस्ट बिंदु से बिंदु कनेक्शन के साथ एक केंन्द्रीय हब से जुड़ा होता है।
(क) बस टोपोलॉजी
(ख) स्टार टोपोलॉजी
(ग) मेष टोपोलॉजी
(घ) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
15. गूगल द्वारा एंड्रॉयड उपकरणों के लिए विकसित…………………एक अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है।
(क) गूगल ऐप स्टोर
(ख) गूगल प्ले स्टोर
(ग) एप्पल ऐप स्टोर
(घ) एप्पल प्ले स्टोर
16. मोबाईल वाई-फाई हॉटस्पॉट हैः
(क) एक भौतिक स्थान है जोकि वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क WLAN का उपयोग कर इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक से जुड़े रूटर के माध्यम से इंटरनेट प्रदान करता है।
(ख) एक ऑनलाइन मोबाइल एप्प App की स्टोर
(ग) कम्प्यूटर नेटवर्क की एक टोपोलॉजी
(घ) वर्चुअल रियलिटी पर आधारित डिवाइ्स का एक उदाहरण
17.यदि अपने गलती से किसी स्लाइड को डिलीट कर दिया है तो आप……………को दबा कर या अनडु बटन पर क्लिक कर्र िडलीट हुई स्लाइड को वापस ला सकते हैं।
(क) Ctrl+Z
(ख) Ctrl+U
(ग) Ctrl+y
(घ) Ctrl+P
18. एमएस-डॉस/विंडोज…………..कमांड और यूनिक्स/लिनक्स………………कमांड का उपयोग फाइलों के निर्देशिका को सूची या फाइल के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए करता है।
(क) rmdir,mkdir
(ख) type.cat
(ग) Is,dir
(घ) उपरोक्त में से कोई नहीं
19. Cortana क्या है?
(क) विंडोज 10 में अंतर्निर्मित (inbuilt) डिजिटल निजी सहायक
(ख) विंडोज 10 में अंतर्निर्मित (inbuilt) एंटीवायरस
(ग) विंडोज 10 में अंतर्निर्मित (inbuilt) गेम
(घ) उपरोक्त में से कोई भी नहीं Computer GK
Computer GK in Hindi for Any Competitive Exams Computer MCQ in Hindi
20. एमएस-एक्सेल 2010 में नव निर्मित डेटाबेस का डिफॉल्ट फाइल फॉर्मेट (file format) क्या होता है? Computer GK
(क) .accdb
(ख) .odcdb
(ग) .sqldb
(घ) .dbms
21. निम्न में से कौन सा एमएस-एक्सेल 2010 में कंडीशनल फॉर्मेटिंग के बारे में सच नहीं है?
(क) हम जॉच करने के लिए एक से अधिक कंडीशन जोड़ सकते हैं।
(ख) हम बोल्ड देख कर और उन पर इटालिक लागू करने केक लिए कंडीशन निर्धारित कर सकते हैं।
(ग) हम फॉन्ट, बॉर्डर और पैटर्न स्वरूपों को उल्लेखित शर्तों के अनुसार लागू कर सकते हैं।
(घ) अगर आवश्यकता नहीं है तो हम कंडीशनल फॉर्मेटिंग डायलॉग बॉक्स से किसी भी कंडीशन को नष्ट (delete) कर सकते है
22. 8 बाइट्स का संग्रह कहा जाता हैंः
(क) बिट
(ख) रिकार्ड
(ग) निबल
(घ) इनमें से कोई नहीं
23. प्रिटंर के उत्पादन को गुणवत्ता…………………………..में मापी जाती हैं।
(क) हटर््ज
(ख) डॉट्स प्रति इंच
(ग) बिट प्रति सेकंड
(घ) वाट्स
24. डाटा जिस गति से नेटवर्क स्थानांतरित करता है उसे………………..के रूप में जानते हैं।
(क) बैंडविड्थ
(ख) कम्प्रेशन
(ग) प्रोसेसर
(घ) किमी/घंटा
25. निम्न में से कौन सा पासवर्ड सबसे मजबूत माना जाता है?
(क) Vmou@2017
(ख) Rscit
(ग) strongpassword
(घ) vmou
26. डेटाबेस में, संबधित डेटा के सेट को ………………कहा जाता है।
(क) फील्ड
(ख) एंट्री
(ग) रिकार्ड
(घ) फाइल
27. निम्नलिखित डिवाइस में से कौन प्राथमिक मेमोरी का उदाहरण है।
(क) रेम
(ख) गूगल ग्लास
(ग) मोडेम
(घ) लाई-फाई
28. …………..एमएस एक्सेस 2010 विंडो के शीर्ष पर दिखाई देता है और डेटाबेस फाइल और फाइल पथ का नाम प्रदर्शित करता है।
(क) टाइटल बार
(ख) नेविगेशन फलक
(ग) स्टेटस बार
(घ) बैकस्टेज व्यू
29. निम्न में से कौन सा एमएस-एक्सेस 2010 में डेटा प्रकार का मान्य सेट नहीं है? Computer MCQ in Hindi
(क) टेक्स्ट ऑटोनंबर अटैचमेंट
(ख) हाइपरलिंक,कैलकुलेटेड, यस/नो
(ग) टेक्स, नंबर, मेमो
(घ) ओ.एल.ई. ऑब्जेक्ट, इन्टिजर, मनी
30. यदि उपयोगकर्ता सीधे MS-Powerpoint 2010 में स्लाईड शो के दौरान स्लाइड नम्बर 4 पर जाना चाहता है। निम्न शॉर्टकट कुंजी का कौन सा उपयोग किया जाता है?
(क) 4+Tab
(ख) 4+Enter
(ग) 4+Shift
(घ) 4+Ctrl
31 ………आईपी पता का एक वैध उदाहरण है।
(क) 192.168.2.8
(ख) rscit@vmou.ac.in
(ग) c:/vmou/rscit/file.doc
(घ) www.vmou.ac.in Computer GK
32. ईमेल भेजते वक्त, अगर ईमेल पते को……………………..फील्ड में डाले तो प्राप्तकर्ता व्यक्ति को ईमेल मिल जाएगा लेकिन वह कोई अन्य प्राप्तकर्ता का ईमेल पता नहीं देख पाएगा जोकि उपरोक्त फील्ड में है। Computer GK in Hindi for Any Competitive Exams Computer MCQ in Hindi
(क) सीसी
(ख) बीसीसी
(ग) जंक
(घ) सब्जेक्ट Computer GK in Hindi
33. निम्न में से कौन कैंशलेस लेनदेन का समर्थन करता है? सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
(क) डेबिट कार्ड से भुगतान
(ख) क्रडिट कार्ड से भुगतान
(ग) नेट बैंकिंग से भुगतान
(घ) उपरोक्त सभी
34. कण्ट्रोल पैनल (Control Panel) में विकल्प है जिसके द्वारा हम डिवाइस की ऊर्जा खपत का प्रबंधन कर सकते हैंः
(क) इंटरनेट विकल्प
(ख) एनर्जी विकल्प
(ग) इलेक्ट्रिसिटी विकल्प
(घ) पावर विकल्प Computer GK in Hindi
35. ……..एक एप्लीकेशन प्रोग्राम है जिससे शिक्षक सीधे शब्दों में व्याख्यान देने और ब्लैडबोर्ड पर लिखने की तुलना में अधिक गतिशील तरीके से अपने व्याख्यान को पेश कर सकते हैं।
(क) एमएस-वर्ड Computer GK in Hindi
(ख) एमएस-एक्सेल
(ग) एमएस-पावरपॉइंट
(घ) एमएस-एक्सेस Computer GK in Hindi
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान हिन्दी में डाउनलोड कैसे करें?
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान हिन्दी मे इस लेख मे Computer GK Questions के साथ साथ नीचे Computer Samanya gyan भी उपलब्ध है
Computer GK Questions in Hindi pdf how to use?
Computer General Knowledge & General Awareness of Personal Computer 2021. Hindi Computer Questions MCQ, One Liner Hindi Series. Get Computer GK Questions Hindi PDF Download 2021
computer question answer in hindi how to download?
Computer Notes In Hindi PDF Download Railway Non Technical CBT Book PDF Download Computer Literacy and knowledge PDF Download
What information Hindi Computer Quiz?
Computer General Knowledge & General Awareness of Personal Computer 2021. Hindi Computer Questions MCQ, One Liner Hindi Series
How Can I download Computer GK Questions in Hindi?
learn computer gk in hindi, general knowledge , quiz, question and answer in hindi, ms office gk in hindi, excel, powerpoint, ms access, hardware, networking, internet gk for rscit or pgdca exam, कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान GK, सभी प्रश्न और उत्तर हिंदी भाषा में उपलब्ध
Hi, this is a comment.
To delete a comment, just log in and view the post's comments. There you will have the option to edit or delete them.