CTET Answer Key pdf 2021

आज से होगा परीक्षा का आयोजन, प्रत्येक का एक अंक होगा और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। CTET के दो पेपर होंगे

CTET दिसंबर 2021 CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित किया जाएगा और परीक्षा पूरे भारत में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की तारीख- 16-12-2021 से 13-01-2022 परीक्षा केंद्र में प्रवेश: पेपर I के लिए: सुबह 07:30 बजे, पेपर II के लिए: दोपहर 12:30 बजे Paper I परीक्षा का आयोजन:  सुबह  09:30  बजे से शुरू होगी और 12:00  बजे से शुरू होगी। Paper II परीक्षा का आयोजन: 02:30 PM बजे से शुरू होगी और 05:00 बजे से शुरू होगी।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं।  स्टेप 2-"Download Answer Key CTET December 2021 NEW" लिंक पर क्लिक करें।  स्टेप 3-आपका CTET दिसंबर 2021 का Answer Key आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

OMR Answer Sheets & Challenge of Answer Keys of CTET

16 दिसंबर 2021 से सीटेट परीक्षा शुरू हो चुकी है शिक्षक बनने की चाह रखने  वाले 20 लाख से अधिक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे।