Rajasthan 3rd Grade Teacher 31000 Vacancy 2022

नए साल में मिलेंगे 31000 ग्रेड थर्ड टीचर, अगले सप्ताह विज्ञप्ति की तैयारी

31 हजार पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए पदों के वर्गीकरण का काम अंतिम चरण में है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक शिक्षा विभाग भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर देगा

मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षा निदेशालय की ओर से चॉइस के मुताबिक जिला अलॉट किया जाएगा

यह रहेगा चयन का आधार  लेवल फर्स्ट: रीट के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी। यानी 150 अंकों में से जितने अंक आए है। अन्य कोई नंबर नहीं जुडेंगे।

लेवल सेकंड: रीट के 150 नंबर का 90 फीसदी वैटेज और 10 फीसदी स्नातक के अंक मिलाकर मेरिट बनेगी।

आवेदन के लिए किस कैटेगरी में चाहिए कितने प्रतिशत 60% सामान्य अभ्यर्थी 55%: एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी, ईडब्ल्यूएस 50% : विधवा, परित्यक्ता व भूतपूर्व सैनिक 40% : दिव्यांग 36% : सहरिया जनजाति के अभ्यर्थी

Rajasthan Computer Teacher Vacancy